उच्च पद का प्रभार देने में विसंगति, ग्रेच्युटी सहित अन्य मांगों और समस्याओं को लेकर आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ आंदोलन की तैयारी कर रहा है। संघ ने नरसिंहगढ़ (राजगढ़) में बैठक की, जिसमें तय किया गया कि सभी जिलों में बैठकें होने के बाद भोपाल में सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री को बुलाया जाएगा और उन्हें मांग और समस्याएं बताई जाएंगी। संघ ने जिला स्तर पर बैठकें प्रारंभ कर दी हैं, जिनमें आंदोलन को लेकर स्थानीय कर्मचारियों की राय ली जा रही है। राजगढ़ के कर्मचारियों ने स्थानीय समस्याएं बताईं और आंदोलन के लिए सहमति दी। संघ के भोपाल संभाग अध्यक्ष दर्शन ओड ने बताया कि संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, राजगढ़ अध्यक्ष केसर नागर, प्रांतीय प्रवक्ता राहुल पाराशर, सचिव हेमराज शर्मा, संगठन मंत्री कमल चौहान, जमुनालाल भिलाला, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता शर्मा सहित राजगढ़ और नरसिंहगढ़ के पदाधिकारी शामिल हुए।