अनूपपुर में दो दिनों से बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। कई गांवों का संपर्क टूटा गया हैं। सड़क पर पानी भरा हुआ हैं। अत्यधिक बारिश होने की वजह से नगर परिषद बरगवा अमलाई में एक कच्चे घर को भी नुकसान पहुंचा हैं। अनूपपुर जिले में दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी हैं। जुलाई के माह में कम बारिश होने से किसान भी चिंतित थे, लेकिन अगस्त के शुरुआत से ही जिले में लगातार बारिश हो रही हैं। इस बारिश के बाद किसान के खेतों में धान की रोपाई का काम भी तेजी से चल रहा हैं। जिले में आज बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गए हैं। लगातार हो रही बारिश से नगर परिषद बरगवा अमलाई में निवास करने वाले संजू सेन के कच्चे घर को भी नुकसान पहुंचा हैं। लगातार बारिश से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ऐसी बसाहट जो नदी, नालों के किनारे अथवा निचले क्षेत्रों में बसी है और जहां रपटा, पुल पर पानी ओवरफ्लो होकर बहता हो, ऐसे संवेदनशील चिन्हित स्थानों पर तत्काल बैरिकेड लगाने तथा बाढ़ की स्थिति में आने-जाने वाले लोगों को रोकने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे संवेदनशील स्थानों में सांकेतिक चिन्ह का बोर्ड लगाने नदी और बांध के स्तर पर लगातार निगरानी रखने, बारिश के पूर्वानुमान के अनुसार निचले स्तर पर रहने वाले लोगों को समय से सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बरसात के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं।