गांव छैकुरी में दस दिन से बत्ती गुल:ग्रामीण लाइन मैन की शिकायत लेकर थाने पहुंचे

Uncategorized

कस्बा इंदरगढ़ के गांव छैकुरी के ग्रामीण शनिवार दोपहर करीब 12 बजे इंदरगढ़ थाने पहुंचे। यहां उन्होंने ररुआराय फिटर के दो लाइन मैंनो की शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि फिटर पर दो लाइन मैन पदस्थ हैं जो जिगिनिया और सेवनी गांव के निवासी हैं। दोनों लोग गांव छैकुरी की पिछले दस दिन से लाइन बंद किए हैं। चोरी छिपे दोनों लोग अपने अपने गांव में बिजली की सप्लाई कर रहे हैं। ग्रामीण हकीम सिंह यादव ने बताया कि लाइट नहीं मिलने से लोग बहुत परेशान हैं। मोटर पंप नहीं चल पा रहे हैं। रात में बच्चे सो नहीं रहे हैं। अगर कोई बीमार गांव का कोई भी बच्चा बीमार होता है तो जिम्मेदार लाइन मैन होंगे। वहीं पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इधर, युवती लापता
सिविल लाइन थाना इलाके से एक 21 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती 2 अगस्त की सुबह घर से बिना बताए निकली थी। जो लौटकर घर नहीं आई। परिजनों ने हर जगह खोजा लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।