24 घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई:औसत बारिश का आधे से अधिक कोटा पूरा, कल के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Uncategorized

जिले में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान है। मौसम जानकारों ने कल, रविवार के लिए जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 204 एमएम तक बारिश हो सकती है। शुक्रवार को जिले में रिमझिम बारिश होती रही। बीते 24 घण्टों में सवा इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 18.35 इंच तक पहुंच गया है। यानी जिले की औसत बारिश का आधे से अधिक कोटा पूरा हो गया है। औसत बारिश 33 इंच है। वहीं, जिले में ओवरऑल अब तक 466 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है। चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का 1298.14 फीट पहुंच गया है। मौसम जानकारों के अनुसार मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसलिए बना स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया बन गया है। मानसून ट्रफ इस लो प्रेशर एरिया के केंद्र से होते हुए सीधी, ग्वालियर यानी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रहा है। एक अन्य ट्रफ पूर्व-पश्चिम से होकर इन्हीं क्षेत्रों में एक्टिव है। दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की बात करें तो इससे बराबर नमी आ रही है, जो प्रदेश को प्रभावित कर रही है। शनिवार को सिस्टम दक्षिण और मध्य हिस्से को प्रभावित करेगा। इसलिए कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। लगभग पूरा प्रदेश तरबतर होगा। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ आने की आशंका भी है। जानिए, जिले में कहां-कितनी बारिश रिकॉर्ड हुई… मंदसौर – 322 एमएम सीतामऊ – 470 एमएम सुवासरा – 633 एमएम गरोठ – 495 एमएम भानपुरा – 440 एमएम मल्हारगढ़ – 244 एमएम धुंधडका – 396 एमएम शामगढ़ – 750 एमएम संजीत – 411 एमएम कयामपुर – 447 एमएम भावगढ़ – 522 एमएम