ट्रक ने कार को 500 मीटर तक धकेला; VIDEO:एक ई-रिक्शा और कुछ बाइक भी पलटी, दो लोगों को आई मामूली चोट, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

Uncategorized

शहर के पुराना बस स्टैंड के पास एक ट्रक के ब्रेक फेल होने का मामला सामने आया है। अनियंत्रित ट्रक एक कार को करीब 500 मीटर तक धकेलते हुए ले गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। पुराना बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित ट्रक कार में घुस गया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर तीन वाहनों को टक्कर मारता हुआ निकला। हादसे में एक ई-रिक्शा पलट गया और कार के कांच टूट गए। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। देर रात घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक कार को धकेलते हुए ले जा रहा है। घटना के दौरान मामौन दरवाजा रोड पर लोगों ने ट्रक को रोक लिया। ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात प्रभारी कैलाश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। इसके बाद ट्रक को एक ट्रैक्टर की सहायता से खींचकर पुलिस अपने साथ ले गए। सीएनजी से चल रहा था ट्रक यातायात प्रभारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि ट्रक सीएनजी से चल रहा था। कुंडेश्वर में सीएनजी खत्म होने पर ट्रक बंद हो गया था। ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर हनुमान चालीसा मंदिर तक लाए। इंजन बंद होने से हुए ब्रेक फेल ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हनुमान चालीसा मंदिर से पुराना बस स्टैंड की ओर ढलान वाली रोड है। ट्रक स्टार्ट कर गाड़ी पेट्रोल पंप की ओर ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में इंजन बंद हो गया। जिसके चलते ट्रक के ब्रेक नहीं लगे और हादसा हो गया। पुराना बस स्टैंड के पास ट्रक के ब्रेक फेल हुए तो आगे चल रही कार को धकेलते हुए चला गया। कार में सिर्फ ड्राइवर था। उसे कुछ नहीं हुआ। केवल कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। इसके अलावा एक ई-रिक्शा और कुछ बाइक पलट गई। हादसे में एक दो लोगों को मामूली चोट आई है।