इंदौर; आज मप्र को मिलेगा बेस्ट इमर्जिंग स्टेट अवार्ड:दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नड्‌डा करेंगे सम्मानित; कुछ देर बाद शुरु होगा कार्यक्रम

Uncategorized

अंगदान के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे मप्र को 3 अगस्त को बेस्ट इमर्जिंग स्टेट का पुरस्कार मिलेगा। आज ‘इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे’ पर नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। कार्यक्रम कुछ देर बाद शुरू होगा राज्य में अंगदान की गतिविधियों के लिए स्टेट टिशू एण्ड ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (सोटो) इंदौर में है। अंगों के आवंटन से लेकर अन्य सारा काम यहीं से संचालित किया जाता है। सांसद शंकर लालवानी और स्टेट ऑर्गन ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTO) के इंचार्ज डॉ. संजय दीक्षित यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इसके पूर्व अंगदान के क्षेत्र में ‘बेस्ट इमर्जिंग डिस्ट्रिक’, ‘बेस्ट सोटो’ का भी अवॉर्ड मिल चुका है। कैडेवर ऑर्गन डोनेशन के क्षेत्र में इंदौर न सिर्फ मप्र बल्कि देश के चुनिंदा शहरों में शामिल है। टू-टियर सिटी होने के बावजूद यहां जागरूकता के चलते अब तक 60 कैडेवर ऑर्गन डोनेशन हो चुके हैं। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लिवर, हार्ट सहित कई अंग दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों को हवाई मार्ग से पहुंचाए गए हैं। ब्रेन डेथ के 60 लोगों के अंगों से 200 से ज्यादा मरीजों को नया जीवन मिला है। लाइव डोनेशन के जरिए 1635 लोगों को नया जीवन मिला है। 20 हजार से ज्यादा लोगों ने अंगदान की शपथ भी ली है। इसके लिए बकायदा उन्होंने शपथ पत्र भरा है। इस मामले में मप्र का देश में चौथा नंबर आया था। अंगदान में अहम योगदान के कारण सोटो इंदौर को मिला सोटो को इंदौर लाने की लड़ाई भी आसान नहीं थी। अंगदान अधिनियम के तहत सोटो प्रदेश की राजधानी को मिलता, लेकिन प्रदेश में एकमात्र इंदौर ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा अंगदान होते हैं। इसी के मद्देनजर सोटो इंदौर को मिला। अभी करीब 25 अस्पताल सोटो में रजिस्टर्ड हैं। सोटो इंचार्ज एमजीए मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित हैं। जानिए मप्र को क्यों मिल रहा है ‘बेस्ट इमर्जिंग’ स्टेट का अवार्ड दरअसल ऑर्गन्स डोनेशन में दक्षिण राज्य काफी आगे हैं। इनमें पहले नंबर पर तेलंगाना, दूसरे पर तमिलनाडु, तीसरे पर कर्नाटक, चौथे पर गुजरात, पांचवें पर महाराष्ट्र थे। सोटो के प्रभारी डॉ. संजय दीक्षित के मुताबिक मप्र में ऑर्गन्स डोनेशन लगातार हो रहे हैं। इसमें भी इंदौर में सबसे ज्यादा हो रहे हैं। इसके साथ ही अब मप्र देश में देश में चौथे नंबर पर है। इसके चलते उसे अंगदान में उभरते राज्य के रूप में ‘बेस्ट इमर्जिंग स्टेट’ का अवार्ड के लिए चुना गया। इसके पूर्व 2019 में मप्र को ‘बेस्ट सोटो’ का अवार्ड मिल चुका है। मप्र अभी स्किन डोनेशन में दूसरे नंबर पर है।