थोरेसिक, वैस्कुलर सर्जरी पर आज से एक दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस:रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक्सपर्टस अनुभव करेंगे साझा, नई तकनीकों पर जोर

Uncategorized

थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी की नई तकनीक पर ज्ञान साझा करने के लिए एसोसिएशन ऑफ़ थोरेसिक एंड वेस्क्युलर सर्जन्स ऑफ़ इंडिया (ATVSI-2024), एमपी एएसआई और एएसआई सिटी चैप्टर इंदौर द्वारा नेशनल कांफ्रेंस -एटीवीएसआईकॉन 2024 का 3 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12:30 बजे इसका उद्घाटन होगाl एटीवीएसआई के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अमिताभ गोयल ने बताया कि हमें विश्वास है कि ATVSI-2024 का आयोजन चिकित्सा जगत के साथ-साथ पूरे समाज के लिए लाभकारी होगा। एटीवीएसकॉन 2024 थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम विकास और तकनीकों से रूबरू होने का एक खास अवसर होगा। कांफ्रेंस में देश भर के जाने-माने सर्जन भाग ले रहे हैं। रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे। डॉ. गोयल ने बताया कि एटीवीएसआई के सीनियर सर्जन डॉ. वीके अग्रवाल को कांफ्रेंस में थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी के क्षेत्र में अप्रतिम काम के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. अंकुर माहेश्वरी (आयोजन अध्यक्ष), डॉ. अक्षय शर्मा (सचिव), डॉ. सुदेश शारदा (सचिव) ने बताया की कांफ्रेंस के माध्यम से हमने सारे भारत के सर्जंस को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है l यह कांफ्रेंस थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों पर चर्चा करने का एक मंच प्रदान करेगी। हम उम्मीद हैं कि कांफ्रेंस हमारे क्षेत्र में ज्ञान और कौशल को बढ़ावा देने में मदद करेगी।