विदिशा में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई , बारिश ने पूरे जिले को सराबोर कर दिया था । पूरे जिले में अब तक जिले की औसत बारिश से आधी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसके चलते नदी तालाब और बांधों का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है । गुरुवार को शमशाबाद क्षेत्र में स्थित संजय सागर बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद दो गेट खोले गए थे। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है । पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के 117.0 एमएम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश विदिशा में हुई। विदिशा में 54.0 मिमी, बासौदा में 6.6 मिमी, कुरवाई में 8.4 मिमी, सिरोंज में 1.0 मिमी, लटेरी मं 3.0 मिमी, ग्यारसपुर में 2.0 मिमी, गुलाबगंज में 20.0 मिमी, नटेरन में 5.0 मिमी, शमशाबाद में 10.0 मिमी तथा पठारी तहसील में 7.0 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बही 1 जून से अब तक जिले में 5962.7 मिमी बारिश हो चुकी है । इस बार सबसे ज्यादा बारिश पठारी तहसील में हुई तो सबसे कम बारिश बासौदा तहसील में दर्ज की गई। विदिशा में 718.0 मिमी, बासौदा में 423.2 मिमी, कुरवाई में 707.6 मिमी, सिरोंज में 446.0 मिमी, लटेरी मं 669.5 मिमी, ग्यारसपुर में 489.0 मिमी, गुलाबगंज में 501.0 मिमी, नटेरन में 641.0 मिमी, शमशाबाद में 533.1 मिमी तथा पठारी तहसील में 834.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है।