शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शुक्रवार को अभियान चलाया गया। तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने ट्रैफिक पुलिस के साथ कलेक्ट्रेट से लेकर मुख्य बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान सड़क पर रखे दो पहिया और चार पहिया वाहनों की हवा निकाली गई। साइन बोर्ड जब्तकर दुकानदारों के चालान काटे गए। दरअसल, पूरे शहर में सड़क के दोनों ओर दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते आए दिन शहर में जाम लग रहा है। रात में जो सड़कें 20 से 25 फीट चौड़ी दिखाई देती हैं, वह दिन में सिमट कर महज 10 से 15 फीट रह जाती है। आवागमन के लिए नहीं बचती जगह तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि दुकानदार सड़क पर साइन बोर्ड और सामान फैला कर रख देते हैं। जिससे दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिए जगह नहीं बचती। जिसके चलते शहर में बार-बार जाम लगने के हालात पैदा हो जाते हैं। बीते दिन गांधी चौराहा से लेकर एसबीआई चौराहे तक लंबा जाम लगा रहा। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के चलते शुक्रवार को ट्रैफिक प्रभारी कैलाश पटेल, नपा अमले और पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार में भ्रमण किया। इस दौरान सड़क पर रखे साइन बोर्ड और दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। सड़क पर रखे दर्जनों वाहनों की हवा निकाली गई। प्रशासन की टीम ने कलेक्ट्रेट से लेकर अस्पताल चौराहा, मिश्रा तिराहा से लेकर कटरा बाजार, गांधी चौराहा से लेकर स्टेट बैंक चौराहा, अवस्थी चौराहा से जवाहर चौक पर कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने बताया कि दुकानदारों को लगातार सड़क पर समान नहीं रखने की समझाइश दी जा रही है। बावजूद इसके लोग सड़क पर साइन बोर्ड और सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।