इंदौर पुलिस की टीम पहुंची स्कूल:बालिकाओं से कहा पुलिस दीदी करेंगी आपकी मदद, जागरूकता स्टिकर का विमोचन भी किया

Uncategorized

महिला एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को लसूड़िया क्षेत्र के निपानिया में प्रूडेंशियल किड्स हायर सेकंडरी स्कूल पहुंचे। यहां पुलिस टीम ने स्कूल की 12 से 18 वर्ष की लगभग 300 बालिकाओं को सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य व कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम के तहत बालिकाएं पुलिस दीदी के संपर्क में रहेंगी और उनसे अपनी समस्याएं आदि साझा कर सकेंगी। उल्लेखनीय है कि बालिकाओं- महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने तथा उनकी सुरक्षा और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता के दिशा-निर्देशन में इन्दौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ‘‘सृजन-नई दिशा नया गगन’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बालिकाएं अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगी पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जगदीश डावर, अति. पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंची। इस अवसर पर प्रियंका डुडवे ने कहा कि आपके लिए ही यह कार्यक्रम बनाया है। आप इससे जुड़कर आपके क्षेत्र की पुलिस दीदी के संपर्क में रहेंगे और आप उनसे अपनी समस्याएं आदि को आपस में साझा भी कर सकती हैं, ताकि वह आपकी मदद कर सकें। इसके साथ ही उन्हें बच्चों से जुड़े सामान्य अपराधों व सामाजिक बातों की जानकारी देकर इस सृजन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित कियाष उनसें उनके क्षेत्र के सामाजिक परिदृश्य व आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में भी जानकारी ली और बच्चियों के सवालों के जवाब दिए । ​​​​​​कॅरियर, खेल , स्वास्थ्य किसी भी विषय पर बात करें उप निरीक्षक शिवम ठक्कर ने सृजन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पुलिस दीदी के माध्यम से आप अपनी हर बात शेयर कर सकते हैं। हम आपके कॅरियर, खेल , स्वास्थ्य सहित आपके मित्र बन हरसम्भव मदद का प्रयास करेंगे। इस दौरान अति पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रियंका डुडवे , सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर , सब इंस्पेक्टर खुशबू परमार, ASI गयेन्द्र यादव , सुनील सिंह शेखावत सचिव क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ, विद्यालय के डायरेक्टर अमिताभ बर्वे, अनीता सचान उपस्थित रहे। उन्होंने सामान्य अपराधों व सायबर अपराध के संबंध में जागरूकता स्टिकर का विमोचन भी किया।