समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने से वंचित रहे किसानों के लिए मप्र सरकार ने उपार्जन की तारीख को 5 अगस्त कर दिया है। जिसके लिए आज अगस्त गुरुवार का स्लॉट बुकिंग होना है। सुबह 10 बजे स्लॉट बुकिंग के लिए पोर्टल खुला। लेकिन ओपन होने के कुछ मिनट बाद ही सर्वर डाउन होने से पोर्टल पर स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे। ऐसे में हजारों किसान स्लॉट बुकिंग कराने के लिए परेशान हो रहे है। किसानों की सुविधा के लिए 1 अगस्त को ई–उपार्जन पोर्टल खोला गया। मगर कुछ देर बाद ही सर्वर किसानों के लिए समस्या बन गया। पोर्टल गुरुवार सुबह 10 बजे खुला और 3 मिनिट बाद ही तकनीकी कारणों से बंद हो गया। जिले में करीब 15 हजार किसानों स्लॉट बुकिंग नहीं कर पाने से अपनी मूंग नहीं बेच पाएं है। मूंग खरीदी की तारीख बढ़ाने और स्लॉट बुकिंग कराने के लिए किसानों विरोध प्रदर्शन, चक्काजाम तक किया। जिसके बाद बुधवार को मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मूंग खरीदी की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त की। फिर बढी किसानों की चिंता गुरुवार सुबह 10 बजे जब ई-उपार्जन पोर्टल खुला और किसानों की स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। किसान खुश हो गए कि अब उनकी स्लॉट बुकिंग हो जाएगी और वे अपनी मूंग बेच सकेंगे मगर उनकी ये खुशी ज्यादा देर कायम नहीं रह पाई। पोर्टल में तकनीकी खामी आ गई और उसने काम करना बंद कर दिया। बाद में उसकी गति थोड़ी बढ़ी मगर अभी तक पोर्टल सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है। किसानों को आधा दिन बीतने के बाद अपनी स्लॉट की चिंता होने लगी है। नर्मदापुरम जनपद सदस्य यशवंत गौर ने बताया कि पोर्टल सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। सुबह बस 3 मिनिट के लिए खुला था उसके बाद से पोर्टल काम नहीं कर रहा है। इन स्थितियों में किसानों की समस्या बढ़ सकती है। स्लॉट बुकिंग, लेकिन खरीदी की तारीख गलत डाली कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार सुबह जब पोर्टल खुला तो करीब 8 हजार किसानों ने स्लॉट बुक किए। हालांकि बहुत से किसानों का कहना है कि हम स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे। जिन किसानों के स्लॉट बुक तो हुए पर उनमें भी गलतियां हो रही। किसान राेहित कुमार मीना ने 1 स्लॉट बुकिंग किया। उसे जो पर्ची मिली, उसमें मूंग उपार्जन केंद्र बेचने के लिए लाने की तारीख 1 अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2024 दिखा रहा। 31 जुलाई एक दिन पहले बीत चुकी है।