बारिश थमी, सतपुड़ा और पारसडोह बांध के गेट बंद:बैतूल में औसत से आधे पर पहुंचा आंकड़ा

Uncategorized

बैतूल में लगातार बारिश हो रही है। यही वजह है कि जुलाई खत्म होने के साथ-साथ सीजन की आधी बारिश भी हो चुकी है। बुधवार रात 1 बजे से अलसुबह तक 38.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। घोड़ाडोंगरी और मुलताई में बारिश थमने के बाद सतपुड़ा और पारसडोह बांध के गेट बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 41 एमएम चिचोली में बारिश हुई। भैंसदेही में 37, चिचोली में 35, आमला में 30, आठनेर में 25.2, प्रभात पट्टन में 21.5, घोड़ाडोंगरी में 22, शाहपुर में 17.4 और सबसे कम भीमपुर में 7 एमएम बारिश हुई। जिले में अब तक औसत 1083 एमएम बारिश की तुलना में 527 एमएम बारिश हुई है। बांधों के गेट किए बंद ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के सभी गेट गुरुवार सुबह 8 बजे बंद कर दिए गए। यहां बांध को 15 अगस्त तक 637.33 मीटर तक भरना होता है, जबकि फिलहाल इसका लेवल 636.45 मीटर पर पहुंच गया है। इस बांध का फुल टैंक लेवल 639.10 मीटर है। यहां पिछले दिनों दो गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा था। इधर, तवा पर बने सारणी स्तिथ सतपुड़ा बांध के भी सभी गेट बंद कर दिए गए है। यहां बीती रात 9.30 बजे तक 1 गेट 1 फीट तक खुला रखा गया था, लेकिन बांध क्षेत्र में बारिश बंद होने से पानी की आवक घटने के बाद सुबह 7 बजे सभी गेट बंद कर दिए गए। यहां बांध का लेवल 1430.50 फुट पर बना हुआ है।