मन्दसौर जिले में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद पिछले दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। कल यानी मंगलवार को जिले में कही बारिश नहीं हुई। वही आज भी सुबह से मौसम साफ है और सुबह से धूपछांव वाला मौसम बना हूं है। तेज धूप के साथ तापमान में भी उछाल आया है। जिले में अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। अगले 24 घंटे में जिले के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम जानकारों के अनुसार, 30 जुलाई से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हुआ है। अगले तीन चार दिन इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में दो ट्रफ लाइन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। 1 अगस्त से यह सिस्टम और स्ट्रांग हो जाएगा। इसका ज्यादा असर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। 2-3 अगस्त तक तेज बारिश वाला सिस्टम मौजूद रहेगा। जिले में कहा कितनी बारिश जिले के औसत की आधी बारिश अब तक हो चुकी है। ओवर ऑल जिले में अब तक 423mm औसत बारिश दर्ज की गई है।