फल बेचने वालों को 500 रुपए के नकली नोट थमाए:सुबह मंडी में खरीदी गए तो तब खुलासा हुआ

Uncategorized

विदिशा के बाजार में इन दिनों नकली नोट खपाए जा रहे हैं। नकली नोटों के चलन से छोटे व्यापारी परेशान हैं। बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में फल का ठेला लगाने वालों को नकली नोट थमाने का मामला सामने आया है। नकली नोट की पोल उस समय खुली, जब आज सुबह सब्जी मंडी में थोक व्यापारी मनोज के पास 6 अलग-अलग सब्जी वालों ने 500-500 के नोट दिए तो पता चला सब नोट एक ही नंबर निकला। उस नोट का कागज भी अलग था। मनोज ने व्यापारियों को नोट वापस कर दिए। जिसके कारण सब्जी बेचने वालों को अच्छा खासा नुकसान हो गया। सब्जी बेचने वाले बुजुर्ग महेश भार्गव ने बताया कि वह फल का ठेला लगाते हैं, दिनभर सब्जी बेचने के बाद थोड़े बहुत रुपए कमा पाते हैं। रात को एक व्यक्ति ने 40 रूपए के केले लिए और 500 रुपए का नोट दिया था, आज सब्जी मंडी में फल लेने आए तब पता चला कि 500 का नोट नकली है। सब्जी मंडी में थोक व्यापार करने वाले मनोज ने बताया वह फल फ्रूट बेचते हैं, बुजुर्ग उनसे फल ले जाते हैं और वह फल का ठेला लगाकर बेचते हैं। कल रात को एक व्यक्ति ने अलग-अलग बुजुर्गों को टारगेट किया और सबके पास जाकर उसने अंधेरे में ₹500 दिए और 50-60 के फल लिए। आज सुबह जब वे बुजुर्ग मेरी दुकान पर आए। उन्होंने रुपए जमा कराए, जब उन 500 रुपए के नोटों को देखा तो पता चला कि वह नकली है। उस व्यक्ति ने अलग-अलग छोटे व्यापारियों को नकली नोट थमाए थे। पुरनपुरा, दुर्गा नगर, हरिपुरा और पीतल मिल चौराहे पर फल का ठेला लगाने वालों यह नकली नोट दिए गए हैं। हमने उनको उनके नोट वापस कर दिए हैं वे दिन भर में थोड़ा बहुत रुपए कमाते हैं। ऐसे में ₹500 का नकली नोट उनको काफी नुकसान हो गया है।