नर्मदापुरम में तवापुल पर गड्ढों ने रोकी गाड़ियों की स्पीड:100 से ज्यादा गढ्ढे, पुल पार करने में लग रहा समय

Uncategorized

यह जारा किसी गली-मोहल्ले का नहीं है, बल्कि यह है नर्मदापुरम से पचमढ़ी को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर बने तवा नदी के पुल का है। 1130 लम्बे पुल पर वर्तमान में 100से ज्यादा गड्ढे हो गए है। जिससे वाहन चालक और आम लोगों को परेशानी हो रही। तवा पुल हर दिन छोटे-बड़े हजारों वाहन गुजरते हैं। यहां छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 100 से ज्यादा गड्ढे हैं। जो वाहनों की स्पीड पर ब्रेक तो लगा ही रहे हैं साथ ही वाहनों में टूट-फूट भी हो रही है। गड्डों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। बता दें कि तवा ब्रिज एमपीआरडीसी विभाग के अधीन हैं। तवा ब्रिज पर मानसून के पहले मरम्मत कार्य कराया गया था, लेकिन उसके बाद भी मानसून की बारिश में ब्रिज पर गड्ढे हो गए हैं। एमपीआरडीसी के डिविजनल मैनेजर डीके स्वर्णकार ने बताया कि बारिश में पुल पर पानी जमा होने से डामर उखड़ जाता है। जिससे गड्ढे हो जाते हैं। वहां पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।