इंदौर के तुकोगंज में शुक्रवार देर रात साड़ी व्यापारी पर हमला कर दो बदमाशों ने लूट की वारदात की थी। इस मामले में तुकोगंज पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में कड़ी मेहनत की। 100 से ज्यादा कैमरे खंगालते हुए पुलिस आरोपियाें तक पहुंच गई।
एमजी रोड़ में मणिरत्न के पीछे लाल बंगले में रहने वाले पलाश जैन के यहां दो चोरो ने लूट की वारदात की थी। आरोपियों ने पलाश जैन पर हमला किया और आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में टीआई जितेन्द्र यादव ने थाने में टीम बनाने के साथ लगातार फुटेज खंगाले। जिसमें हुकुमचंद कॉलोनी में रहने वाले रवि और बाणगंगा के पवन को पकड़ा है। आरोपियों ने पलाश के यहां पर वारदात करना कबूला है। अफसर इस मामले में 4 बजे तक खुलासा करेगे। ये था मामला तुकोगंज के लाल बंगले में पलाश जैन अपने परिवार के साथ रहते है। जो राजबाड़ा साड़ी की दुकान संचालित करते है शुक्रवार देर रात यहां पर दो बदमाश उनके घर में चोरी की वारदात को अजांम देने के लिये घुसे। करीब 3:30 बजे के लगभग पत्नी परिधि जैन को चलने की आहट सुनाई थी। उन्होंने पास में सो रहे पति पलाश को उठाया। वह उपर की तरफ कमरे में गए तो वहां दो लड़के दिखे। उन्होंने मुंह पर गमछा बांधे हुए था। वह कमरे से समान लेकर निकले ही थी। तब पलाश ने उन्हें आवाज देकर पकड़ने की कोशिश की। एक नकाबपोश बदमाश ने टॉमी से पलाश के सिर,हाथ और पैर पर मारा। जिसमें पलाश चीखा ओर उसके सिर से खून निकलने लगा। आवाज सुनकर पत्नी परिधि ओर मां वहां पहुंची। जब पलाश जमीन पर गिरा पड़ा था। बाद में परिवार के लोग जागे तब तक बदमाश भाग चुके थे। पलाश को उपचार के लिये सीएचएल अस्पताल भेजा गया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि बदमाश अलमारी के लॉक तोड़कर उसमें से आभूषण और अन्य सामान लेकर फरार हुए है।