बैरागढ़ खुमान नेशनल हाईवे-46 पर हादसा:गाय के झुंड को बचाने में बिजली के खंभे से भरा ट्रक पलटा; ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे

Uncategorized

सीहोर जिले के ग्राम बैरागढ़ खुमान से गुजरने वाले भोपाल-ब्यावरा नेशनल हाईवे-46 पर मंगलवार सुबह 6 बजे एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक में बिजली के खंभे रखे थे। हादसा गाय के झुंड को बचाने में हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बिजली के खंभों से भरा ट्रक व्यावरा से भोपाल की ओर जा रहा था, तभी अचानक से बैरागढ़ खुमान के पास गायों का झुंड सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को दूसरी और मोड़ दिया और ट्रक हाईवे के बीच नाली में जा घुसा और पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। ड्राइवर और क्लीनर बाल-बाल बच गए। बता दें कि आए दिन मवेशी की वजह से कोई न कोई हादसा होता है। कई बार बाइक सवार या मवेशी भी इस दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद भी सीहोर जिले में स्टेट और नेशनल हाईवे से मवेशी को हटाने का कार्य शुरू नहीं हो सका। इस पर जिला प्रशासन और रोड निर्माण कंपनी और इसके जिम्मेदार लोग चुप बैठे हैं। इस तरह मवेशी, बाइक सवार, वाहन चालक और गुजरने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे। साथ ही किसानों खेत में भी यह मवेशी फसलों को नष्ट कर देती हैं। ग्रामीणों ने इस और प्रशासन को ध्यान देने और गांव में गौशाला खोलने की मांग की।