नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को शहर का भ्रमण कर बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर और फारेस्टर प्ले ग्राउंड में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शहर सौंदर्यीकरण के नजरिए से चाका से पीर बाबा तक डिवाइडर में सघन और व्यवस्थित प्लांटेशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डिवाइडर में पूर्व हुए प्लांटेशन के बीच पौधा रोपण के गैप में नए पौधे लगाने के लिए कहा, ताकि डिवाइडर के पौधारोपण व्यवस्थित स्वरूप में और सुंदर दिखें। कलेक्टर ने जगन्नाथ चौक से घंटाघर और बायपास रपटा, बस स्टैंड, कृषि उपज मंडी पहरूआ पहुंच कर सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर और माई नदी क्षेत्र देखते हुए शासकीय तिलक कॉलेज तक गए। जिसके बाद कलेक्टर बाबा घाट, रोशन नगर, एनकेजे रोड हुए गायत्री नगर अंडर ब्रिज की ओर से शहर भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा और नगर निगम उपआयुक्त पीके अहिरवार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।