पपौंध थाना क्षेत्र के तिखवा गांव में खेलते-खेलते 8 साल की बच्ची कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मां बदहोश हो गई है और परिवार सदमे में है। घटना के दौरान माता-पिता घर में थे। खेलते-खेलते वह कुएं के पास चली और उसमें गिर गई। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर पहले ही वह माता-पिता के साथ खाना खाकर बाहर खेलने के लिए निकली थी और यह घटना हो गई। पपौंध थाना क्षेत्र के तिखवा निवासी मोहन सिंह की 8 वर्षीय बालिका महिमा सिंह कि इस घटना में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार महिमा अपने माता-पिता के साथ खाना खाकर आंगन में खेलने के लिए निकली थी। बारिश की वजह से घर के आंगन में कीचड़ था, महिमा खेलते हुए कुएं से समीप पहुंच गई और कीचड़ में बालिका का पैर फिसला और वह कुएं के भीतर गिर गई। कुएं में दीवार (जगत) नहीं था, आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े और उसे निकालना के प्रयास में जुट गए, जब तक महिमा को कुएं से बाहर निकला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी एमएल वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची थी, तो बालिका को परिजनों ने कुएं से बाहर निकाल लिया था। शव का पंचनामा पुलिस ने तैयार कर लिया है। पीएम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।