सागर में गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के पार्शनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरदी में चोरों ने सेंध लगाई। चोर मंदिर का ताला और सांकल तोड़कर भगवान महावीर की मूर्ति, छत्र, यंत्र समेत अन्य सामान लेकर भागे है। वारदात सामने आने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की है। वारदात के दौरान चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए है। पुलिस के अनुसार फरियादी विक्रांत कुमार जैन निवासी ग्राम हरदी ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि श्री पार्शनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरदी में ताला लगाने और खोलने का काम करता हूं। रात करीब 8.45 बजे पूजा पाठ करके मंदिर के अंदर व बाहर के दरवाजों में ताला लगाकर अपने घर गया था। दूसरे दिन सुबह करीब 5.30 बजे मंदिर का ताला खोलने आया तो मंदिर के बाहर के गेट का कुंदा टूटा था और दरवाजे की सांकल टूटी थी। मंदिर के दरवाजों के ताले टूटे देख समाज के वरिष्ठ लोगों को सूचना दी। सभी लोग मौके पर पहुंचे। मंदिर के गर्भग्रह में जाकर देखा। गर्भग्रह में विराजमान एक पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति कीमती करीब 8 हजार और एक महावीर भगवान की मूर्ति कीमती करीब 8 हजार, छत्र 17 नग पीतल की धातु के, 5 चांदी के छत्र, एक सिंहासन धातू की, यंत्र अष्ट धातु के 8 नग, चमर 6 नग, भावमंडल 2 नग, प्रातिहार पीतल के 2 नग, डीवीआर और अलमारी में रखी चढोत्री करीब आठ हजार रुपए नहीं थी। सूचना पर गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।