ब्यौहारी लोकसेवा केंद्र में विवाद:निवास प्रमाण पत्र बनवाने के दौरान खुल्ले पैसों को लेकर कर्मचारी और हितग्राही के बीच हाथापाई

Uncategorized

जिले के ब्यौहारी में जनपद पंचायत अंतर्गत लोकसेवा केन्द्र में कर्मचारी और किसान के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है। कडौली निवासी अनूप द्विवेदी अपनी बेटी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने आया था तभी पैसों के लेनदेन को लेकर केंद्र के कर्मचारी और हितग्राही के बीच विवाद हो गया। केंद्र में हो रहे इस विवाद का किसी दूसरे हितग्राही ने वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले की शिकायत अभी पुलिस के पास नहीं पहुंची हैं। खुल्ले पैसों को लेकर हुआ था विवाद लोकसेवा केंद्र के कर्मचारी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि हितग्राही अनूप द्विवेदी अपनी बेटी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने आया था। लोक सेवा केंद्र में 20 रुपए का शुल्क लगता है। हितग्राही ने 50 रुपए दिए। बचे 30 रुपए के लेनदेन को लेकर कर्मचारी और हितग्राही के बीच विवाद होने लगा। हाथापाई तक आ गई थी स्थिति इसी बात को लेकर हितग्राही और लोकसेवा केंद्र के ऑपरेटर के बीच बहसी हो गई, और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे को गाली-गलौच करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। वहां मौजूद लोग डरे सहमे इधर-उधर भागने लगे, हालांकि इस दौरान वहा मौजूद अन्य कर्मचारी और कुछ लोग दोनों के बीच हो रही हाथापाई का बीच बचाव कर दोनों को एक दूसरे से अलग किया। तब जाकर मामला शांत हुआ।