नगर पालिक निगम सतना के कर्मचारियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। नगर पालिक निगम सतना के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नगर निगम श्रमिक कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को प्रदर्शन किया। नगर निगम कार्यालय प्रांगण में एकत्र हुए कर्मचारियों ने पहले तो यहां नारेबाजी की और फिर रैली की शक्ल में संयुक्त कलेक्ट्रेट पहुंचे। हाथों में झंडे – बैनर और तख्तियां लिए कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी की और अपनी मांग का ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। निगम कर्मियों का कहना है कि उन्हें दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम करते हुए दशकों का वक्त गुजर गया है, लेकिन अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया, जिसके कारण उनकी नौकरी अब भी जहां असुरक्षित ही है, वहीं उन्हें अधिकार और लाभ नहीं मिल पा रहे। जबकि काम उनसे नियमित कर्मचारियों से ज्यादा भी लिया जाता है। कर्मचारियों ने कहा कि वे लगातार नियमितीकरण की मांग करते आ रहे हैं। कई बार इस मसले पर ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक बात कभी आश्वासन से आगे नहीं बढ़ी। लिहाजा अब शासन – प्रशासन को इस पर फैसला लेकर मांग पूरी करनी चाहिए।