नरसिंहपुर जिले में चीचली जनपद अंतर्गत आने वाली पलेरा ग्राम पंचायत के गिरधारी सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में ग्राम रोजगार सहायक कृष्णा पटेल, सचिव अशोक श्रीवास, और सरपंच सतीश कुमार तिवारी पर फर्जी मस्टर रोल भरकर 1.20 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। गिरधारी सिंह ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय सुम्मेर सिंह ठाकुर के नाम पर वर्ष 2022 में खेत तालाब निर्माण के लिए स्वीकृति मिली थी, लेकिन कार्य अधूरा रह गया। इसके बाद, रोजगार सहायक, सचिव और सरपंच ने 14 लोगों के फर्जी मस्टर रोल तैयार कर तालाब खुदाई के नाम पर शासकीय राशि निकाल ली। जबकि उस समय खेत में मूंग की फसल लगी हुई थी। गिरधारी ने शिकायत की जांच के लिए कई बार आवेदन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 8 दिनों के भीतर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनहित याचिका दायर करेंगे।