पानी में डूबे हुए सीप नदी के ऊपर बने रपटे को पैदल पार कर रहा एक युवक तेज बहाव होने की वजह से बह गया। घंटों से मानपुर थाना पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मामला मानपुर थाना इलाके के मानपुर-ढोढ़र रोड़ को जोड़ने के लिए सीप नदी पर बने रपटे का है। जो नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से पिछले 3 दिनों से पानी में डूबा हुआ है। पानी का बहाव भी तेज है, इसे देखते हुए प्रशासन ने नदी के दोनों किनारों पर सावधानी की चेतावनी वाले बोर्ड लगवाने के साथ दोनों ओर दो कोटवारों को तैनात कर दिया है ताकि, कोई भी पानी में डूबे हुए रपटे को पार नहीं करे। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात युवक जबरन रपटा पार करने लगा। चौकीदार पूरन ने बताया है कि, उस युवक को उन्होंने रोकने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन, वह नहीं रुका, नदी पर बना हुआ रपटा बीच में से टुटा हुआ भी है और उसके ऊपर तेज बहाव में पानी बह रहा है, इस वजह से युवक देखते देखते ही नदी में बह गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है इनका क्या कहना है इस बारे में मानपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सियाशरण का कहना है कि, रपटे को पार करते समय एक अज्ञात युवक पानी में बह गया है, उसे कोटवारों ने रोकने का प्रयास भी किया था लेकिन, वह रोकने पर भी नहीं माना, शायद नशे में था, इस तरह की जानकारी भी कोटवार दे रहे हैं, हम उसे नदी में तलाश करवा रहे हैं।