मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में बाइक से ‘नो एंट्री’ को लेकर स्टूडेंट्स नाराज हैं। इसे लेकर उन्होंने सोमवार सुबह सड़क पर उतरकर नाराजगी भी जाहिर की। उनकी मांग है कि मैनिट के अंदर बाइक ले जाने की अनुमति दी जाए। ताकि, उन्हें कोई परेशानी न हो। इधर, मैनिट प्रबंधन का कहना है कि करीब 3 महीने पहले कैम्पस को ग्रीन कैम्पस बनाने की कवायद शुरू हुई है। इसलिए कैम्पस के अंदर बाइक ले जाने पर रोक लगाई गई थी। कई छात्र तो साइकिल से आ रहे हैं। वहीं, इसी रविवार से कैम्पस में इलेक्ट्रिक बस भी चलाई गई है। कैम्पस के बाहर निकलकर विरोध जताया
सोमवार सुबह कई स्टूडेंट्स कैम्पस के बाहर निकले और विरोध जताने लगे। उनका कहना था कि ज्यादातर छात्र बाहर शहरों के है। यहां किराए से रहते हैं। घर दूर है। कई बार बसों की कनेक्टिविटी नहीं मिल पाती। ऐसे में मैनिट आने में दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए उन्हें बाइक लाने की अनुमति दी जाए।