बैतूल में हल्की फुहारों वाली बारिश का अनुमान है। हालांकि रविवार यहां हल्की, तेज रफ्तार की बारिश के बाद 2 इंच वर्षा रिकार्ड की गई है। ताप्ती और तवा के केचमेंट क्षेत्र में हुई बारिश के बाद यहां पारसडोह और सतपुड़ा बांध के गेट खोलने पड़े हैं। सतपुड़ा के 5 जबकि पारसडोह के 2 गेट खोले गए हैं। रविवार को यहां 49.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। सबसे ज्यादा 150 एमएम बारिश भीमपुर इलाके में हुई है। जिससे यहां नदी नाले उफान पर हैं। जिनका अब पानी उतर रहा है। घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में भी 73, चिचोली में 71, भैंसदेही में 53 एमएम वर्षा आज (सोमवार) सुबह तक दर्ज हुई है। मुल्ताई, पाट्टन,आमला और आठनेर में इस दौरान मामूली बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश का अनुमान जताते हुए महज 10 एमएम बारिश की संभावना जताई है। सतपुड़ा, पारस डोह में बढ़ा जलस्तर
जिले के दो प्रमुख बांधों में पानी की आवक बढ़ी हुई है। तवा के केचमेंट क्षेत्र में बारिश की वजह से नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है। इससे सतपुड़ा बांध में लगातार पानी आने से इसके 5 गेट 1-1 फुट खुले रखे गए हैं। रात ढाई बजे से इन्हें निरंतर खुला रखा गया है। इससे 24 घंटों के दौरान 824 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया है। इस क्षेत्र में अब तक 724 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि इधर मुल्ताई क्षेत्र में हुई बारिश के बाद पारस डोह बांध के दो गेट रविवार से खोल दिए गए हैं। इससे ताप्ती के निचले क्षेत्र से लेकर बुरहानपुर तक असर पड़ा है।