श्रावण महीने के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ की आराधना एवं भक्ति में श्रद्धालु लीन हैं। जगह-जगह मंदिरों एवं शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग पर दूध, जल चढ़ाकर अभिषेक कर रहे हैं। साथ ही बेलपत्र, धतूरा, फूल, दूब चढ़ाकर विधि-विधान से पूजा-पाठ करने का सिलसिला जारी है। मंदिरों में सुबह के समय से ही श्रद्धालुओं की धूम है। गांव कस्बा सहित शहर के छोटे शिवालयों से लेकर बड़े मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचकर भोलेनाथ की आराधना व पूजा-पाठ कर रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से शहर के हजारेश्वर महादेव मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, तार वाले बालाजी मंदिर स्थित शिवलिंग एवं शिव गौरी मंदिर सहित कई मंदिरों में सबसे अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अलग-अलग समय पर होगी विशेष पूजा
जल चढ़ाने एवं पूजा पाठ करने का सिलसिला वैसे तो सुबह से जारी है। लेकिन सभी मंदिरों में अलग-अलग प्रकार से विशेष पूजा-पाठ का सिलसिला जारी है। जिसमें शहर के सभी मंदिरों में महा आरती पूजन एवं महा अभिषेक किया जाएगा। कुछ मंदिरों में सुबह के समय तो कुछ मंदिरों में दोपहर के समय होगा।