उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश जानलेवा हो गई है। लगातार बारिश के बीच पहाड़ दरकने लगे हैं। लगातार हो रही लैंडस्लाइड की वजह से यातायात बाधित हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चार धाम यात्रा भी जारी है। 27 जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर की चपेट में आने से मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के तलून गांव की 45 वर्षीय एक महिला सुगना पति श्याम की मौत हो गई। महिला अपने पति सहित परिवारजनों के साथ केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर गई थी। 27 जुलाई को यात्रा के दौरान पहाड़ से बड़ा पत्थर गिरा। इस पत्थर की चपेट में महिला आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। आपदा प्रबंधन एवं पुलिस की टीम ने शव को खाई से निकालकर पीएम के लिए भेजा। आज परिजन शव लेकर अपने गांव तलून पहुंचे हैं, जहां महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौरी कुंड के पास हुआ हादसा
तलून गांव के सरपंच लोकेश नरगावे ने बताया कि 22 जुलाई को गांव से 45 वर्षीय महिला सुगना अपने पति श्याम सहित परिवार के आठ लोगों के साथ केदारनाथ तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी। 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे एक चाय दुकान पर चाय पीने के बाद महिला और उसके परिजन दर्शन के लिए आगे बढ़े जहां गौरी कुंड के पास हादसा हुआ।