आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम कुमड़ावदा में शमशान के लिए रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को समस्याएं होती हैं, ग्रामीणों को श्मशान तक जाने के लिए खेत की मेड पर होते हुए जाना पड़ता है। खेतों की मेड़ उबड़ खाबड़ होने के साथ-साथ मेड़ इतनी छोटी है कि इस पर केवल एक आदमी ही ठीक से चल पता है, जिसके कारण ग्रामीणों को शवयात्रा ले जाने के लिए खेतों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या बारिश के समय अधिक होती है, क्योंकि बारिश के समय खेतों में कीचड़ रहता है। ग्रामीणों को इसी रास्ते से जाना पड़ता हे क्योंकि श्मशान तक जाने के लिए ग्रामवासियों के पास कोई और रास्ता नहीं है। ग्रामीणों को श्मशान तक जाने के लिए अपने जूते चप्पल हाथ में लेकर जाना पड़ता है। इस पर प्रशासन बेखबर है इस पर ना मुरम डाली जा रही है और ना रोड के लिए कोई सुनवाई हो रही है, इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार विधायक व ग्राम पंचायत को सूचित किया, लेकिन ग्रामीणों को हर बार आश्वासन दे दिया जाता। ग्राम पंचायत सरपंच गंगाराम ने बताया कि उन्होंने अपने आला अधिकारियों से इस बारे में कई बार चर्चा की, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह समस्या गांव में कई सालों से बनी हुई है।