छिंदवाड़ा में 3 दिन से जारी बारिश में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड दिया है। पिछले साल की तुलना में 9 मिलीमीटर ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि अभी बारिश के सीजन का डेढ़ महीने से ज्यादा समय बाकी है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल कुल 630 मिमी बरसात हुई थी। इस साल 639 मिमी बारिश रिकार्ड हो चुकी है। । पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश मोहखेड में दर्ज की गई, यहां 930 मिली मीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार छिंदवाड़ा में 458 तामिया में 854 अमरवाड़ा में 842 चोरई में 583 हर्रई में 569 बिछुआ में 688 परासिया में 485 जुन्नारदेव में 529 चांद में 713 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। अमरवाड़ा में घरों में घुसा पानी अमरवाड़ा नगर में रविवार को हुई बारिश से निचले इलाकों में पानी भरा गया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा पूरे जिले में बारिश का कहर जारी है आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।