बीएससी नर्सिंग का मामला:सभी की परीक्षाएं एक साथ होंगी या नहीं, कोर्ट में निर्णय आज

Uncategorized

मेडिकल विवि जबलपुर द्वारा नर्सिंग की परीक्षाएं 6 अगस्त से आयोजित की जानी है। विवि ने प्रदेश के 169 सूटेबल नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा कराने की बात कही थी। सीबीआई जांच में कमी पाए जाने पर 73 डेफिसिट कॉलेज व 66 अन-सूटेबल कॉलेजों की परीक्षाएं कराने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के 130 नर्सिंग कॉलेज ऐसे हैं जिन्होंने सीबीआई से कॉलेजों की जांच कराने के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले रखा है। इस तरह लगभग 450 कॉलेज हैं जिनकी परीक्षाएं होनी है। इन सभी कॉलेजों में लगभग 25 हजार छात्र पढ़ रहे हैं। ऐसे सभी छात्र 6 अगस्त से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में शामिल होंगे या फिर केवल सूटेबल कॉलेजों के छात्र ही परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इस पर सोमवार को मप्र उच्च न्यायालय की जबलपुर खंडपीठ में सुनवाई होगी। मेडिकल विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल का कहना है कि हाईकोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई में नर्सिंग की परीक्षाओं को लेकर जो भी आदेश दिया जाएगा उसका पालन करेंगे। इसके साथ ही कार्यपरिषद में निर्णय हुआ है कि सत्र 2021-22 में नर्सिंग कोर्स में जिन छात्रों ने प्रवेश लिया है, उनके कॉलेजों से शपथ पत्र लेने के बाद नामांकन नंबर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही यह भी तय हुआ है कि सत्र 2021-22 में नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों की अर्हता, नियमानुसार प्रवेशित समय, नामांकन के लिए पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेज की जांच करने की जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज के प्राचार्य की होगी। इसके बाद भी किसी के दस्तावेज में कमी पाई जाती है तो उनका नामांकन नंबर निरस्त कर दिया जाएगा।बताते चलें कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सत्र 2021-22 की परीक्षाएं 6 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित की जानी हैं। जबकि बीएससी नर्सिंग फ़र्स्ट ईयर की परीक्षा 8 अगस्त से 27 अगस्त तक होंगी। वहीं एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 18 से 27 अगस्त तक होंगी।