मुरैना में सिंथेटिक दूध, पनीर व मावा के बाद अब नकली सरसों का बोलबाला सामने आया है। शहर की दो ऑइल इंडस्ट्रीज द्वारा खरीदी गई सरसों में सीमेंट से बनी सरसों की मिक्सिंग पाई गई है। मुरैना में डीके एडीबल ऑइल ने 10 दिन पहले पोहरी के ब्रोकर विष्णु-शिवनारायण अग्रवाल से लगभग 6 लाख रुपए में 11 टन सरसों की खरीद की। सरसों में ऑइल परसेंट चेक करने जब लैब में टेस्ट लगाया गया तो पांच प्रतिशत ऐसी पाई गई जो पानी में डालते ही घुल गई। सलोनी ग्रुप ने तो इस मामले में ब्रोकर का 1000 रुपए क्विंटल के मान से भुगतान काटा है और डीके एडीबल ऑइल ने पोहरी की पार्टी का भुगतान रोक दिया है। सरसों के रेट 5450 रुपए से 5500 रुपए क्विंटल होने के कारण सरसों की आड़त कर रहे व्यापारियों ने असली सरसों में नकली सरसों की मिक्सिंग शुरू कर दी है। इसका एक बड़ा लॉट हरयाणा व राजस्थान में नैफेड द्वारा खरीदी गई सरसों के स्टॉक में उजागर हुआ है।