सीजन के 38 दिन में पहली बार ऐसी झड़ी, 9 घंटे में 2.4 इंच बारिश मानसून सीजन के 38 दिन में जिस बारिश के लिए इंदौर तरस रहा था, वह रविवार को हो गई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक लगातार तेज पानी बरसता रहा। लंबे समय बाद शहर की सड़कों, चौराहों पर पानी बह निकला। देर रात तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी था। इंदौर में रविवार को सुबह से शाम तक 2.4 इंच बारिश हुई। इसे मिलाकर अब तक कुल 13.5 इंच बारिश हो गई है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले यह 6.5 इंच कम है। इस समय तक बीते साल 20 इंच पानी बरस चुका था। पिछले पांच साल ऐसी जोरदार बारिश बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम से हो रही है। इस बार भी इसी सिस्टम से शहर लगातार भीगता रहा। शनिवार रात और रविवार को सुबह से शाम तक के तापमान में महज 2.2 डिग्री का अंतर रहा। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। जबकि रविवार को दिन का तापमान 24.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। आसपास रफ्तार से बरसा पानी सिटी एरिया में भले ही बारिश कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति से हुई, लेकिन देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, सांवेर तरफ अधिकांश समय रफ्तार से ही पानी बरसा। तालाबों, स्थानीय नदियों में भी पानी बह निकला। दो बार रात में हुई तेज बारिश जुलाई की बात की जाए तो विगत 13 और 16 जुलाई को रात से लेकर अगले दिन तक तेज बारिश हो चुकी है। क्रमश: 2.5 और 1.6 इंच पानी बरस चुका है। हालांकि यह आंकड़ा 24 घंटे का था। रात 12 बजे कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम, कहा- बाढ़ से निपटने की तैयारी रखें मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, सीहोर सहित 22 जिलों में भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार देर रात 12 बजे राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। उन्होंने कहा- हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहें। जहां जरूरी हो, वहां के लिए हेलिकॉप्टर तैयार रखें।