मुरैना के सिंहौनिया क्षेत्र केभिड़ौसा गांव जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई तथा लाठियां चल गई। इस घटना में दोनों पक्षों की तरफ से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। घटना रविवार शाम की है। बता दें कि, सिंघानिया क्षेत्र के भिडौसा गांव निवासी राजू सिंह तोमर इंदौर में 15 वटालियन में आरक्षक है। वह अपने गांव जमीन विवाद को लेकर छुट्टी लेकर आया था। जमीन को लेकर गांव के ही रविंद्र तोमर व अन्य से उनका विवाद चला आ रहा था। राजू तोमर के मुताबिक जमीन का सीमांकन कराने के बाद वह रविवार को अपने भाई अरविंद तोमर के साथ खेत की मेढ़ बना रहे थे। इसी बीच रविंद्र सिंह अपने स्वजन के साथ आ गया, जिसने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में राजू व अरविंद दोनों घायल हो गए। राजू के मुताबिक आरोपितों ने बंदूकों से फायर भी किए। वहीं दूसरे पक्ष के अमृता तोमर, मोनू तोमर व रविंद्र तोमर को भी चोटें आईं। पुलिस ने अमृता की शिकायत पर राजू तोमर, अरविंद उर्फ गुड्डू तोमर व अजब सिंह उर्फ गुड्डू तोमर तथा छविराम सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज लिया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज किया जा रहा है। सीमांकन के दूसरे ही दिन चली गोली इस मामले में तहसीलदार तथा पटवारी के सामने खेत का सीमांकन किया जा चुका था तथा बता दिया गया था कि दोनों पक्षों में किसका खेत कितना-कितना है। इसके बावजूद जब राजू तोमर और अरविंद तोमर अपने खेत को समतल करने के लिए पहुंचे तो सामने वाले पक्ष के लोगों ने उसे पर हमला बोल दिया। मुरैना में नहीं थम रहे जमीनी विवाद मुरैना में जमीनी विवाद के झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय खेतों पर बुवाई का सीजन चल रहा है। इसके साथी झगड़े भी शुरू हो गए। जिले भर में से हर दिन कुछ न कुछ मामले जमीनी विवाद के आ रहे हैं।