108 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी:स्टाफ ने करवाया सुरक्षित प्रसव, महिला ने दिया बच्‍ची को जन्‍म

Uncategorized

घायलों को अस्पताल लेकर आने वाली 108 एंबुलेंस में रविवार सुबह किलकारी गुंजी है। एंबुलेंस में एक महिला का सुरक्षित प्रसाव स्टाफ ने करवाया है। ग्राम एकलदुना निवासी कविता बाई पति गोपाल मालवीय को प्रसव पीडा हो रही थी। सूचना पर गांव में एंबुलेंस पहुंची और महिला को लेकर अस्‍पताल आ रहे थे। इसी बीच अचानक प्रसव पीडा अधिक होने पर स्टाफ ने परिजनों से चर्चा कर एंबुलेंस को रोड किनारे लगाया। इसके बाद स्टाफ के ईएमटी पवन वामनिया व पायलट मुबारिक खान ने डॉक्टर से फोन पर बातचीत कर एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया, महिला ने एंबुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। पति गोपाल मालवीय के अनुसार पत्नी कविता को सुबह से ही प्रसव को लेकर पीड़ा हो रही थी, रास्‍ते में दर्द अधिक होने के बाद परिवार की महिलाओं व एंबुलेंस के स्टाफ ने मदद की। जिसके बाद पत्‍नी व बच्‍चीं दोनों सुरक्षित है। डिलीवरी के बाद बच्‍चीं व मां को केसुर के प्राथमिक स्वास्‍थ्यव केंद्र में भर्ती करवाया गया हैं। 108 के जिला अधिकारी रुपेश कुमार दांगी के अनुसार सभी एंबुलेंस के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि सूचना मिलते ही संबंधित गांव तुरंत पहुंचना हे। साथ ही पीड़ित की हर संभव मदद भी करना है।