अवैध शराब बिक्री का विरोध:भगवती मानव कल्याण संगठन ने 21 अगस्त को आंदोलन की चेतावनी दी

Uncategorized

दमोह में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब के विरोध में नशा मुक्ति अभियान चला रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पथरिया में एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के लोगों का कहना है कि जहां शराब दुकान स्वीकृत है वहीं पर शराब बेची जाए, लेकिन आसपास के सभी गांव में अवैध शराब परिवहन करके पहुंचाई जा रही है। जिससे लोग नशे का शिकार हो रहे हैं। भगवती मानव कल्याण संगठन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता अवैध शराब पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करते हैं, लेकिन दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पुलिस अधिकारियों को ऐसा आदेश जारी किया है कि वह भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई। शराब पर कोई कार्रवाई न करें। हमारी मांग है कि तत्काल गांव-गांव बिक रही अब शराब को रोका जाए और एसपी अपने आदेश को वापस ले, ताकि संगठन के कार्यकर्ता अवैध शराब पड़वा सके। यदि पुलिस इस मामले ने गंभीरता नहीं दिखाई तो आने वाली 21 अगस्त को भगवती मानव कल्याण संगठन के लाखों कार्यकर्ता एकजुट होकर एसपी कार्यालय के सामने एसपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी की पदाधिकारी चित्रा ठाकुर ने कहा कि गांव-गांव शराब बिक रही है। बच्चे शराब पीने के आदी हो रहे हैं। परिवार में जब छोटे बच्चे शराब के नशे का शौक पाल लेते हैं तो उस परिवार की स्थिति बहुत खराब हो जाती है। बच्चों का जीवन बर्बाद हो रहा है और जवाबदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। हम चाहती हैं कि तत्काल गांव-गांव बिक रही शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए।