विधायक ने गायों को गौशालाओं में रखने पत्र लिखा:: बताया रसूखदारों के कृषि यंत्र और भूसा भरे हैं; गोवंश सड़कों पर घूम रही

Uncategorized

अशोक नगर विधायक हरीबाबू राय ने आवारा घूम रहे गोवंश को गौशाला में रखवाने की मांग का कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 30 से लेकर 40 लाख की लागत से गौशालाओं का निर्माण करवाया गया है। हालांकि, उनमें से कई गौशालाओं में रसूखदारों का अतिक्रमण है। जिनमें उनके या तो कृषि यंत्र रखे हैं या फिर भूसा भरा है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर उनकी स्वयं की अन्य सामग्री रखने में उपयोग किया जा रहा है। जबकि गौशालाएं बनी होने के बावजूद भी गौवंश सड़कों पर मारे मारे घूम रहे हैं। कलेक्टर को लिखे गए पत्र में उन्होंने गौशालाओं को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उनमें मवेशियों को रखवाने की मांग की है। गौरतलब है कि जिले में गौशालाएं होने की बावजूद भी काफी गौवंश सड़कों पर घूमता है। जिसके कारण से कई घटनाएं हुई है। साथ ही बारिश के मौसम में गोवंश सड़कों पर बैठ जाते हैं। जिससे कुछ मवेशियों की भी मौत हुई है।