शासकीय भेरुलाल पाटीदार महाविद्यालय में इंदौर पुलिस के साथ क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के सहयोग से साइबर अवेयरनेस पाठशाला और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। प्रीति तिवारी DSP नारकोटिक्स विंग इंदौर, इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर, विधायक प्रतिनिधि महेश यादव, प्रभारी प्रिंसिपल डॉ.अर्चना जैन,सुनील सिंह शेखावत सचिव क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रीति तिवारी DSP नारकोटिक्स विंग इंदौर ने साइबर अपराधों से बचने के उपाय के साथ-साथ नए कानून के बारे में भी संक्षेप में बताया साथ ही “सृजन” नई दिशा नया गगन अभियान की जानकारी भी दी। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया साथ ही नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर के द्वारा बच्चों को उदाहरण देकर बताया गया कि कैसे अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और कैसे हम नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। शिवम ठक्कर ने साइबर अपराध से हुई घटनाओं को विस्तार से बताया। साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए। ठक्कर ने बताया कि डिजिटल स्केम, इमोशनल स्केम से बचे। क्षत्रिय राजपूत कलमकार संघ के सचिव सुनील सिंह शेखावत ने कहा कि आज की बेटियां झांसी की रानी, रानी दुर्गावती के रूप में कार्य करें। कार्यक्रम के महाविद्यालय के प्राध्यापक गण छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्नेहलता व्यास ने किया। आभार मेजर डॉक्टर संजय सोहनी ने माना। सभी ने नशा न करने की शपथ ली।