इंदौर में 6 अगस्त को कांग्रेस का बड़ा आंदोलन:कांग्रेस पदाधिकारियों ने ली यूथ कांग्रेस की बैठक, निगम में हो रहे घोटाले एवं भष्टाचार को खिलाफ होगा आंदोलन

Uncategorized

इंदौर में 6 अगस्त को होने वाले कांग्रेस के बड़े प्रदर्शन और धरने को लेकर मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। आज कांग्रेस पदाधिकारियों ने आंदोलन की रूपरेखा को लेकर यूथ कांग्रेस के साथ बैठक आयोजित की थी। वहीं कल वरिष्ठ नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई थी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने यूथ कांग्रेस के साथ ही महिला कांग्रेस की भी बैठक ली। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रवि जोशी बैठक ले रहे है। सभी बैठकें कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जा रही है। जिसमें इंदौर शहर कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव मौजूद रहते थे। कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्रसिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल होंगे। वहीं बैठकों को लेकर कांग्रेस सूत्रों ने बताया की बैठक में कुछ नेताओं ने यह बात रखी की प्रदर्शन अगर नगर निगम पर किया जा रहा है तो उससे संबंधित मुद्दे ही रखे जाएं। वहीं कुछ नेता यह कह रहे थे कि नीट घोटाला, नर्सिंग घोटाला के मामले भी उठाए जाएं। वहीं शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि बैठक में सभी युवा कांग्रेस के साथियों को जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ बैठक में नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों का स्वागत भी किया गया।