स्कूल में भारत मां की जय उद्घोष से रोका:जावरा के सेंट पीटर्स स्कूल में ABVP का प्रदर्शन, भारत मां व सरस्वती मां की तस्वीर भी नहीं थी

Uncategorized

रतलाम के जावरा के सेंट पीटर्स हायर सेकंडरी स्कूल में राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का उद्घोष नहीं कराने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को स्कूल में प्रदर्शन किया। स्कूल में ना तो भारत माता की तस्वीर थी और नहीं सरस्वती माता की। पदाधिकारियों ने तस्वीर लाकर स्कूल में लगवाई। करीब दो घंटे स्कूल में हंगामा चला। पुलिस भी पहुंची। पदाधिकारी सुबह करीब 11.30 बजे स्कूल पहुंचे। पहले तो स्कूल गेट पर उन्हें रोक दिया। अंदर जाने से मना कर दिया। पदाधिकारी पहले तो बाहर ही बारिश में डटे रहे। अंदर जाने के लिए काफी देर तक नोक-झोक चलती रही। आखिर कार पदाधिकारी भारत माता की जयकार करते हुए हिंदुस्तान में रहना होगा वंदेमातरम् कहना होगा, धर्मातंरण बंद करो नारेबाजी करते हुए स्कूल परिसर में घुस गए। स्कूल प्रबंधन को परिसर में बुलाया। फिर अंदर ऑफिस रुम में पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के सामने स्कूल में चल रही अनियमिताओं को लेकर सवाल जवाब किए। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुबह प्रार्थना के बाद भारत माता का जयघोष होना चाहिए। इस दौरान स्कूल की सभी कक्षाओं में लगी ईसाई धर्म की देवी देवताओं की तस्वीर हटाने को कहा। स्कूल परिसर में भारत मां व सरस्वती मां की तस्वीर तक नहीं थी। पदाधिकारियों ने दोनों की तस्वीर मंगाई और स्कूल के ऑफिस में खुद पदाधिकारियों ने लगाई। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्कूल में ही भारत माता की सामूहिक आरती पाठ किया। सभी कक्षाओं में लगी हुई ईसाई धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीर भी हटवाई। चेतावनी दी कि अगर स्कूल में भारत माता का जय उद्घोष नहीं कराया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। स्कूल में हंगामे के दौरान जावरा आईए थाना पुलिस भी पहुंची। स्कूल में मंदिर, लिखा यह तुम्हारी माता स्कूल परिसर में ईसाई समाज से जुड़ा एक मंदिर भी बना रखा है जिस पर लिखा है यह तुम्हारी माता है। इस बात पर जब पदाधिकारियों ने आपत्ति ली तो स्कूल का स्टाफ अपना बचाव करते दिखा। पदाधिकारियों का कहना था कि स्कूल में बच्चों को ईसाई धर्म से जुड़ी बातों का ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाता है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। कई दिनों से मिल रही थी सूचना अभाविप जिला संयोजक सत्यम दवे ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्कूल में भारत माता की जय का उद्घोष नहीं कराया जाता है। कक्षाओं में ईसाई धर्म से जुड़ी तस्वीरे लगा रखी है। पूरे स्कूल में भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर नहीं है। स्कूल प्रबंधन से इस बारे में जवाब मांगा। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था। भारत मां व सरस्वती मां की तस्वीर लगाई है। भारत मां की आरती का सामूहिक पाठ किया है। इस दौरान नगर मंत्री लविश चौरडिया, नगर कार्यकारिणी पदाधिकारी वैभव पोरवाल समेत आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।