विदिशा जिले के ग्यारसपुर के पास ओलिंजा के करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक पेड़ पर चढ़कर डालियां काट रहा था। उसी समय पेड़ों के पास से गुजरी 33 हजार केवी लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से वह पेड़ से गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची।
ओलिंजा के सरपंच बबलू कुशवाहा ने बताया है मृतक अरविंद कुशवाहा (25) पुत्र इमरत सिंह कुशवाहा है। अरविंद के गुरुवार सुबह अपने घर में लगे पेड़ के ऊपर से 11 केवी बिजली की लाइन गुजरी है। बारिश के समय में हादसे की आशंका को लेकर वह पेड़ पर चढ़कर डाल छांट रहा था। तभी लाइन के संपर्क में आ गया। परिजन व ग्रामीण उसको ग्यारसपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। शव गांव में आने के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। परिजनों ने बिजली कंपनी पर लगाया आरोप वहीं, मृतक युवक के भाई प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की थी कि पेड़ के ऊपर से निकली 33 हजार केवी की लाइन से करंट फैल सकता है, लेकिन बिजली कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गुरुवार को अरविंद पेड़ की डाल काटने पेड़ पर चढ़ा तो उसे करंट लग गया। ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन करंट लगने से युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने पहुंचे। सूचना मिलते ही तहसीलदार सौरभ मालवीय, जनपद सीईओ जितेंद्र जैन, थाना प्रभारी सीमा राय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश दी। वहीं, तहसीलदार ने पीड़ित परिवार से मुआवजा राशि देने व संबल योजना के तहत 4 लाख रुपए की राशि पीड़ित परिवार को देने बात कही।