जिले की ग्राम पंचायत बरखेड़ी मुल्लाखेड़ी गांव की आदिवासी बस्ती में बीते एक सप्ताह से बिजली नहीं आई। लाइट ना आने से परेशान होकर ग्रामीण गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने बिजली चालू कराने की मांग का नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा की वह लाइट ना आने के कारण से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया की गांव में आठ दिन से डीपी खराब पड़ी है। गांव में एक सैकड़ा से अधिक घर हैं। बारिश के मौसम में अंधेरा रहने के कारण से जीव-जंतु के काटने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि आठ दिनों से अंधेरे में पड़े रहने के कारण परेशान होकर वह बिजली चालू करने की मांग को लेकर आए हुए हैं। इस दौरान तहसीलदार ने संबंधित विभाग में मौके से ही फोन का सूचना दी। जिसके बाद तहसीलदार मयंक तिवारी ने कहा कि गांव में नामांतरण बटवारा सहित कुछ मामले पड़े हो तो वह निराकरण करा ले। साथ ही कहा कि वह गांव में जाकर इस प्रकार की समस्याओं को सुनेंगे।