जिले के सोंडवा ब्लॉक लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय परामर्श और रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर और लोक अधिकार मंच के सोंडवा ब्लॉक कमेटी सदस्य सहित 22 लोगों ने प्रतिभागी की। कार्यक्रम के दौरान सुनीता बामनिया महिला बाल विकास ब्लॉक अधिकारी और बीएमओ विजय बघेल ने पैनल पर चर्चा की। खुले सत्र में कुपोषण की स्थिति को लेकर ब्लॉक कमेटी मेंबर अतुल तोमर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सोंडवा ब्लॉक का अधिकतर हिस्सा पहाड़ी है और वहां पर लोगों का प्रशासन से जुड़ाव कम है। जागरूकता की बहुत कमी है, जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ बहुत कम मिलता है। स्वास्थ सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने से अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं। गंभीर रूप से बीमार लोगो भी झाड़ फूंक से इलाज करते हैं और सही इलाज नही मिलने से माता और बच्चो की मृत्यु की संख्या बड़ रही है। संगठन के माध्यम जागरूकता बड़ा कर कुपोषण को कम किया जा सकता है। बीएमओ विजय बघेल ने बताया कि जिले में कुपोषण को लेकर लोक अधिकार मंच कार्य कर रहा है। बहुत ही सराहनीय है अलीराजपुर जिले में लोगों में जागरूकता का बहुत अभाव है। लोक अधिकार मंच का कार्य एक वरदान साबित होगा। स्वास्थ विभाग लोक अधिकार मंच को स्पोर्ट देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता बामनिया ने कहा कि हम लोक अधिकार मंच के साथ मिलकर पिछड़े गांवों को चिन्हित कर वहा विशेष ध्यान देकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। ब्लॉक कमेटी मेंबर ओर सेक्टर सुपरवाइजर ने भी अपनी बात रख कर कहा कि लोगों में बिहेवियर चेंज की जरूरत है। संगठन के द्वारा बदलाव आ सकता है। मिलकर अच्छा प्रयास करेंगे।