जबलपुर में बाइक समेत गड्ढे में गिरा युवक:मौके पर मौजूद लोगों ने आवाज सुन निकाला; हालत गंभीर

Uncategorized

जबलपुर में सोमवार देर रात एक बाइक सवार सड़क किनारे खुले गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। घटना पुराने बस स्टैंड की है। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायल युवक की जानकारी अभी नहीं लग पाई है। सोमवार रात करीब 12:30 बजे बाइक सवार युवक शास्त्री ब्रिज से मालवीय चौक तरफ जा रहा था। वह जैसे ही पुराने बस स्टैंड के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गया। युवक बाइक सहित गड्ढे में काफी देर तक फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने जब उसकी चीख, पुकार सुनी तो तुरंत ही मौके पर पहुंचे और घायल युवक को गड्ढे से निकल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है जब एक बाइक सवार घायल हुआ है। शहर के मुख्य चौराहे में 24 घंटे आवागमन होने के बावजूद भी नगर निगम और पुलिस का इस और कभी भी ध्यान नहीं गया। कई मर्तबा यहां पर कार, ऑटो भी इस गड्ढे में गिर चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि, गड्ढे के ऊपर खानापूर्ति के लिए लकड़ी के बैरिकेड लगा दिए गए थे, पर गड्ढा नहीं भरा गया।