पीतांबरा माता के दर्शन करने पहुंचे मंत्री राजपूत:वन खंडेश्वर महादेव का किया जल अभिषेक; लाइन में लगकर दर्शन किए

Uncategorized

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार शाम 6 बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे और मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की। प्रांगण में विराजमान वन खंडेश्वर महादेव का उन्होंने जलाभिषेक भी किया। मंत्री करीब 35 मिनट तक मंदिर में रहे मंत्री राजपूत ग्वालियर से सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे। यहां दर्शन के बाद वे सड़क मार्ग से ही वापस ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। मंत्री राजपूत के मंदिर पहुंचने से पहले मंदिर परिसर में सुरक्षा बल तैनात हो गया था। पीतांबरा मंदिर परिसर में उन्होंने आमजनों की तरह माता के दर्शन किए।