बालाघाट। शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. आंबेडकर को लेकर दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। दोपहर दो बजे आंबेडकर चौक में प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता बाइक रैली से आंबेडकर चौक पहुंचे। जहां उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृहमंत्री के विरोध में नारेबाजी भी की। दरअसल, शनिवार को कांग्रेस, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान और राहुल गांधी पर हुई एफआईआर मामले में प्रदर्शन का ऐलान किया था। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि केन्द्रीय गृहमंत्री माफी मांगे और इस्तीफा दे तथा राहुल गांधी पर दर्ज मामला वापस लिया जाए।