खरगोन पुलिस ने शुक्रवार रात को कॉम्बिंग गश्त की। जिले में एकसाथ 400 से ज्यादा पुलिस अफसर कर्मचारी सड़कों पर उतरे। एसपी धर्मराज मीना ने कॉम्बिंग गश्त फोर्स को ब्रीफ किया। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक गश्त चली। गुंडा-बदमाशों के घरों पर दस्तक दी। एसडीओपी ने कॉम्बिंग गश्त के साथ हवालात चेक किए। एसपी ने बताया गश्त के दौरान जिले मे 22 स्थायी वारंटी, 168 गिरफ्तार वारंटी व 3 इनामी बदमाशों की धरपकड़ की गई। 127 लिस्टेड गुंडे व 80 निगरानी बदमाशों को किया चेक प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर कॉम्बिंग गश्त हो रही है। इसमें वर्षों से फरार चल रहे वारंटशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों की चेकिंग हो रही है। पुलिस टीम ने 22 स्थायी, 168 गिरफ्तार वारंटियों व 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। देखिए गिरफ्तारी के दौरान ली गई तस्वीरें…