ग्वालियर में एक ठग द्वारा नाइजीरिया के तीन युवकों को कनाडा का वीजा दिलाने के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। ठग ने युवकों से 20 हजार रुपए का ऑनलाइन पेमेंट कराते हुए उन्हें वीजा लेने ग्वालियर बुला लिया। यहां पहुंचकर जब युवकों ने कॉल किया तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया। काफी देर इंतजार करने के बाद पीड़ित युवक पुलिस के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी। ठग का नंबर ट्रेस करने पर वह पंजाब का निकाला। खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी मिलने के बाद युवक वापस गुजरात लौट गए। दिन भर शहर में भटकते रहे युवक पीड़ित युवकों ने बताया कि वे पढ़ाई करने के लिए नाइजीरिया से अहमदाबाद (गुजरात) आए हैं। उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए कनाडा जाना था। इसलिए वह ऑनलाइन वीजा के लिए गूगल पर सर्च कर रहे थे। इस दौरान उन्हें आरोपी का नंबर मिला था। नवंबर महीने में कॉल करने पर आरोपी ने उन्हें कनाडा का वीजा दिलवाने का भरोसा दिलाया था। इसके लिए खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पैसे ट्रांसफर होने के बाद ठग से दो दिन पहले युवकों की बात हुई थी। उसने बताया था कि वह ग्वालियर ऑफिस पर है। इसके बाद तीनों युवक वीजा लेने के लिए ग्वालियर आ गए थे।