माउंट कार्मेल स्कूल में 12वीं के छात्रों की भावभीनी विदाई:पलाश अहिरवार मास्टर माउंट कार्मेल और सेजल यादव मिस माउंट कार्मेल से सम्मानित

Uncategorized

भोपाल के बागमुगालिया स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए दो दिवसीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 18 और 19 दिसंबर को आयोजित समारोह में जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को आदर और प्रेम से सम्मानित किया। इस खास मौके पर छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान और व्यक्तित्व के लिए विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया, जिसमें पलाश अहिरवार को मास्टर माउंट कार्मेल और सेजल यादव को मिस माउंट कार्मेल के खिताब से नवाजा गया। मास्टर माउंट कार्मेल का खिताब पलाश अहिरवार को दिया गया, जबकि मिस माउंट कार्मेल का सम्मान सेजल यादव को मिला। इसके अलावा, मास्टर एडोनिस का खिताब ध्रुव पवार ने अपने नाम किया, वहीं मिस ईव का टाईटल वंशिका आर्या को मिला। साथ ही, मास्टर एडोनिस – रनर अप का खिताब स्वप्नेश पी और मिस ईव रनर अप का सम्मान ख़ुशी पांडेय को प्राप्त हुआ। विजेताओं को प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना और अन्य सिस्टर्स द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर 11वीं के छात्रों द्वारा गीत-संगीत, डांस और हास्यपूर्ण नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा 11वीं के छात्रों ने इस आयोजन को एक भावनात्मक जश्न में बदल दिया। जिससे माहौल भावनात्मक और यादगार बन गया। समारोह का समापन प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना के हृदयस्पर्शी और उत्साहवर्धक संदेश से हुआ, जिसने सभी को प्रेरित किया और विदाई की इस घड़ी को एक नए सफर की ओर अग्रसर होने का अवसर बना दिया।