दमोह में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा:गांव में तनाव के बाद बाजार बंद, पुलिसबल तैनात

Uncategorized

दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के कोटा गांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह प्रतिमा टूटी हुई देखी। इसके बाद से ही गांव में तनाव है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंच चुके हैं। आज सुबह जैसे ही पंचायत भवन के सामने लगी डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा के टूटने की जानकारी लोगों लगी, गांव में तनाव फैल गया। पूरा बाजार बंद है। लोग पंचायत भवन के सामने एकत्रित हो गए। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा का एक हाथ तोड़ा है। एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने बताया कि बताया कि कोटा गांव में कुछ असमाधिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को हानि पहुंचाई है। इस संबंध में पटेरा थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। मौके पर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड भी रवाना किया गया है। एसपी सोमवंशी ने ये आश्वासन भी दिया है की प्रतिमा को पूरी तरह दुरुस्त करके वापस लगवाया जाएगा।